Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 
देखिए वीडियो 👆

लोनी जहां विधुत की जर्जर तारों के टूटने का सिलसिला जारी है। अभी 5 दिन पहले एक गांव सिरोरा सलेमपुर में 11000 की जर्जर विद्युत लाइन टूटने से 12 वर्षीय हर्ष यादव 80-85% जल जाने के कारण अस्पताल में भर्ती है। वही मंगलवार सुबह लोनी ब्लाक के गांव भूपखेड़ी में एक घर के बाहर खड़ी 2 कार एवं एक बाइक पर 11000 की लाइन टूट के गिर पड़ी, गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लिखित तहरीर पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लोनी में फिर टूटी 11000 वॉट की विधुत लाइन टला बड़ा हादसा


प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी के ग्राम भूपखेड़ी में नरेंद्र सिंह कसाना पुत्र प्रेम राज सिंह के घर सोमवार रात आप की भतीजी की शादियों का आयोजन था आयोजन में काफी मेहमान आए हुए थे मंगलवार प्रातः 10:30 अचानक 11000 की विद्युत लाइन टूटकर घर के बाहर खड़ी मेहमानों की दो सेंट्रो गाड़ियों पर एवं एक बाइक पर जा गिरी गनीमत रही कि मौके पर गाड़ियों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। राजू पुत्र श्रीचंद ने तत्काल विधुत विभाग को सूचना दे विधुत सप्लाई बंद करवाई। नरेंद्र कसाना ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

विज्ञापन

लोनी में फिर टूटी 11000 वॉट की विधुत लाइन टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़े:-विधुत निगम के अधिकारियों पर FIR दर्ज, 12 वर्षीय बच्चे पर गिरी थी जजर्र 11000 की लाइन

नरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि पिछले 10-12 दिनों से खंबे पर विधुत के तार में चिंगारियां उठाई थी। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय बिजली घर में बार दी, परंतु विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि ही उनकी दो भतीजियो की शादी हुई थी। जिसके कारण घर में काफी मेहमानों का आवागमन लगा हुआ था। उनका कहना है कि भगवान का शुक्र रहा कि यह हादसा उस समय हुआ जिस समय कोई नहीं था अन्यथा बहुत बडा हादसा हो जाता।

यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन

प्रमोद कुमार सब इंस्पेक्टर चिरोड़ी चौकी ने बताया कि अभी 5 दिन पूर्व इसी तरह की घटना में हर्ष यादव झुलस गए थे जिसमें पुलिस ने अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

close